LIC Unclaimed Maturity Amount: भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से पेश किए गए इस आंकड़े ने सभी को हैरत में डाल दिया है। एलआईसी ने बताया है कि 2023-24 के वित्त वर्ष में उनके पास 880.93 करोड़ रुपए की मैच्योरिटी अमाउंट पड़ी है जिसे अभी तक किसी ने क्लेम नहीं किया है। अब तक 3,72,282 पॉलिसी होल्डर ऐसे हैं जिन्होंने बीमा का टाइम पूरा होने के बाद मेच्योरिटी अमाउंट के लिए दावा नहीं किया है। अगर आपने भी अभी तक अपनी LIC की Maturity Amount को क्लेम नहीं किया है तो ऐसे कैसे क्लेम कर सकते है और अगर कोई क्लेम नहीं करता है तो यह अमाउंट किसके पास जाएगी।
LIC के पास 880.93 करोड़ रुपए पड़े है अनक्लेम्ड
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद ने संसद में जानकारी पेश की जिसके मुताबिक हाल फिलहाल में एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम के पास वित्त वर्ष 2023-24 के 3.72 लाख पॉलिसी होल्डर के 880.93 करोड़ रुपए पड़े हैं जिन पर अभी तक किसी ने कोई भी दावा नहीं किया है।
एलआईसी की मैच्योरिटी राशि क्या होती है?
दरअसल जब कोई व्यक्ति LIC की पालिसी लेता है तो वह एक फिक्स टाइम के लिए होती है और अगर इतने टाइम तक कोई पैसा भरता है तो यह अमाउंट मेच्योर होकर एक साथ वापस कर दी जाती है। इसे ही एलआईसी की मैच्योरिटी राशि बोलते हैं।
अनक्लेम्ड रकम का क्या होता है मतलब
अनक्लेम्ड रकम का मतलब है कि पॉलिसी की मैच्योरिटी हो जाने के बाद भी पॉलिसीधारक ने अपनी रकम के लिए दावा नहीं किया। यह आमतौर पर कंडीशन तब पैदा होती है जब पॉलिसीधारक प्रीमियम का भुगतान बंद कर देता है, पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है या फिर मैच्योरिटी के बाद भी पॉलिसी का पैसा क्लेम नहीं किया जाता है। अगर यह रकम दस साल तक भी क्लेम नहीं की जाती है तो इसे सरकार के वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
एलआईसी की मैच्योरिटी राशि कैसे चेक करें?
अगर आपके परिवार में किसी ने LIC की पालिसी ले रखी थी, जिसका पूरा पैसा भर चुके है और एलआईसी मैच्योर हो गयी है तो यह रकम आप बिल्कुल आसानी से क्लेम कर सकते है इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस नीचे दी गयी प्रोसेस ध्यान से फॉलो करनी है:
- इसके लिए सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in/home पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर कस्टमर सर्विस सेक्शन में जाकर अनक्लेम्ड अमाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां अपना पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें।
- इसके बाद अनक्लेम्ड रकम की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
ऐसे करें अनक्लेम्ड रकम के लिए दावा
अपनी अनक्लेम्ड रकम को क्लेम करने के लिए सबसे पहले एलआईसी ऑफिस से फॉर्म लें या इसे वेबसाइट से डाउनलोड करें। इसके साथ पॉलिसी डॉक्यूमेंट, प्रीमियम की रसीदें और अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो चुकी है तो मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करें। इन दस्तावेजों को जमा करने के बाद एलआईसी आपकी क्लेम की जांच करेगा। अगर क्लेम अप्रूव हो जाता है तो अनक्लेम्ड अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
क्यों जरूरी है समय पर पैसा क्लेम करना
मैच्योरिटी के बाद अपनी पॉलिसी की रकम समय पर क्लेम करना बेहद जरूरी है। अगर समय रहते इस पैसे के लिए दावा नहीं करते हैं तो आपकी रकम सरकार के वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में चली जाएगी। इसके अलावा अनक्लेम्ड रकम पर कोई ब्याज भी नहीं मिलता है।