LPG और UPI से लेकर Toll Tax तक 1 अप्रैल 2025 से बदल जाएंगे ये 10 नियम

नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रहा है और इसके साथ ही देश में कई बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर टोल टैक्स, बैंकिंग नियम, यूपीआई और टैक्स स्लैब तक कई अहम चीजें शामिल हैं।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

5:31 PM

आज 31 मार्च 2025 है यानी मार्च का आखिरी दिन और कल से नया महीना और नया टैक्स ईयर शुरू हो रहा है। हर महीने की पहली तारीख की तरह ही 1 अप्रैल 2025 भी अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। ये बदलाव आपकी रसोई से लेकर बैंक खाते, यात्रा और रोजमर्रा के खर्चों तक सभी पर सीधा असर डालने वाले हैं। आइए जानते हैं 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले प्रमुख बदलावों के बारे में।

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की शुरुआत में तेल और गैस कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। इस बार भी 1 अप्रैल 2025 को भी ऐसा ही होगा। पिछले कुछ समय से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन घर में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो के सिलेंडर के दाम काफी समय से स्थिर हैं। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ लोगों को उम्मीद है कि रसोई गैस की कीमतों में कुछ राहत मिल सकती है।

CNG और PNG की कीमतों में बदलाव

एलपीजी के साथ-साथ सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव की संभावना है। ये वो ईंधन हैं, जो गाड़ियों और घरों में इस्तेमाल होते हैं। अगर इनके दाम कम हुए, तो गाड़ी चलाने का खर्च थोड़ा हल्का हो सकता है। दूसरी ओर हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में बदलाव भी होगा।

बंद हो जाएंगी कुछ UPI ID

अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। 1 अप्रैल से उन UPI अकाउंट्स को बंद किया जा सकता है, जो लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुए। यानी अगर आपका कोई मोबाइल नंबर UPI से जुड़ा है, लेकिन आप उसका यूज नहीं कर रहे, तो उसकी सर्विस रुक सकती है। अगर आप भी कई UPI ID यूज करते हैं, तो चेक कर लें कि आपकी पुरानी ID एक्टिव है या नहीं।

डेबिट कार्ड से जुड़े नए नियम

रुपे डेबिट सेलेक्ट कार्ड वालों के लिए अच्छी खबर है। 1 अप्रैल से इस कार्ड में कुछ नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। इसमें हर तिमाही में मुफ्त डोमेस्टिक लाउंज विजिट और साल में दो बार इंटरनेशनल लाउंज विजिट की सुविधा शामिल है। इसके अलावा, दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी अक्षमता के लिए 10 लाख तक का कवर मिलेगा। साथ ही, हर तिमाही में एक मुफ्त जिम मेंबरशिप भी दी जाएगी।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम

नए वित्त वर्ष के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) शुरू होने जा रही है। 1 अप्रैल से कर्मचारी इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसमें उन्हें UPS या मौजूदा NPS में से एक चुनना होगा। UPS चुनने वालों को सरकार उनकी सैलरी का अतिरिक्त 8.5% योगदान देगी। साथ ही, कम से कम 10 साल की सर्विस के बाद 10,000 रुपये की मिनिमम पेंशन की गारंटी होगी। यह स्कीम करीब 23 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचा सकती है।

नए टैक्स स्लैब होंगे लागू

बजट 2025 में मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए थे, जो अब 1 अप्रैल से लागू होंगे। नए नियमों के तहत 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वेतनभोगी लोगों को 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगी यानी 12.75 लाख तक की आय टैक्स-फ्री हो सकती है।

TDS नियमों में बदलाव

1 अप्रैल से टीडीएस (TDS) की नई दरें लागू होंगी। वरिष्ठ नागरिकों की ब्याज आय पर टीडीएस छूट की सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, किराए की आय पर कटौती की सीमा 6 लाख रुपये सालाना कर दी गई है।

क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए भी 1 अप्रैल से नए नियम लागू होंगे। SBI अपने SimplyCLICK कार्ड पर Swiggy रिवॉर्ड्स को कम कर रहा है और Air India सिग्नेचर पॉइंट्स को भी घटा रहा है। वहीं, IDFC फर्स्ट बैंक कुछ खास ऑफर्स खत्म कर रहा है। ये बदलाव आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स और क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फायदों को प्रभावित करेंगे।

बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की नई शर्तें

SBI और PNB जैसे बड़े बैंक 1 अप्रैल से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस के नियम बदल रहे हैं। अब इलाके के हिसाब से नई लिमिट तय होगी। अगर आपके खाते में जरूरी बैलेंस नहीं रहा तो जुर्माना लग सकता है।

टोल टैक्स में बढ़ोतरी

हाईवे से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरें बढ़ा सकती है। खबरों के मुताबिक, लखनऊ-कानपुर, अयोध्या जैसे व्यस्त रूट्स पर हल्के वाहनों के लिए 5 रुपये और भारी वाहनों के लिए 20-25 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जैसे रास्तों पर भी ज्यादा टोल देना पड़ सकता है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment