अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजल्ट की ओर सेइंटरेस्ट रेट की कटौती के बाद सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। इससे सोने की कीमत ₹800 टूटकर 78300 रुपए तक आ गई है।
सोने और चांदी के दाम में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद से न केवल शेयर बाजार बल्कि कमोडिटी बाजार में भी गिरावट का रुख बना हुआ है। इसका सीधा असर भारत के बुलियन मार्केट और एमसीएक्स पर भी पड़ा है जहां सोना और चांदी दोनों के दामों में तेजी से कमी आई है।
दो दिनों में सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट
इंडियन बुलियन मार्केट में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 75380 रुपये प्रति 10 ग्राम रही जो गुरुवार शाम 76013 रुपये थी। यानी सोने के दाम में 640 रुपये की कमी आई है। वहीं शुद्ध चांदी का रेट 87035 रुपये प्रति किलो से घटकर 85133 रुपये प्रति किलो हो गया है जिससे चांदी 2000 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। एमसीएक्स पर 5 फरवरी वायदा गोल्ड के दाम में करीब 1000 रुपये की कमी देखी गई जबकि 5 मार्च वायदा चांदी के दाम में दो दिनों में 3700 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है।
इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट का असर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने-चांदी के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कॉमेक्स में सोने की कीमत 19.10 डॉलर प्रति औंस गिरकर 2634.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वहीं चांदी की कीमत में भी 2.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 29.98 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।
इस गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक मानी जा रही है। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने ब्याज दर में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती की घोषणा की और 2025 तक केवल दो और कटौतियों का हिंट दिया है। इससे बाजार की उम्मीदों पर पानी फिर गया क्योंकि पहले ब्याज दरों में चार कटौतियों का अनुमान लगाया गया था। फेडरल रिजर्व के फैसले से डॉलर मजबूत हो रहा है जिसके चलते सोना-चांदी जैसे मेटल्स की मांग कम हो रही है।
भारत में सोने-चांदी के मौजूदा रेट्स
ibjarates.com के अनुसार आज सुबह 995 शुद्धता वाले सोने का भाव 75244 रुपये प्रति 10 ग्राम, 916 शुद्धता वाले गोल्ड का रेट 69201 रुपये और 750 शुद्धता वाले गोल्ड का दाम 56660 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके अलावा 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 44195 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
भारत के सर्राफा बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखी जा रही है। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 800 रुपये गिरकर 78300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 2000 रुपये टूटकर 90000 रुपये प्रति किलो रह गई।