आधार कार्ड हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन कागज वाला पुराना आधार बार-बार इस्तेमाल करने से फट जाता है या खराब हो जाता है। अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार का नया PVC वर्जन लॉन्च किया है। आप इसे घर बैठे सिर्फ 50 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।
आधार PVC कार्ड क्या है?
PVC का मतलब है पॉलिविनाइल क्लोराइड यानी यह एक प्लास्टिक से बना कार्ड है, जैसा कि आप अपने पैन कार्ड में देखते हैं। यह कागज वाले आधार से कई गुना बेहतर है, क्योंकि यह आसानी से खराब नहीं होता। UIDAI ने इसे खास सिक्योरिटी फीचर्स के साथ डिजाइन किया है। इसमें सिक्योर QR कोड, होलोग्राम और माइक्रो टेक्स्ट जैसे फीचर्स हैं, जो इसे नकली बनाने से बचाते हैं। साथ ही, कार्ड पर प्रिंटिंग और जारी करने की तारीख भी लिखी होती है। प्लास्टिक की मजबूती की वजह से यह पानी, धूल या रोजमर्रा के इस्तेमाल में जल्दी डैमेज नहीं होता। यानी यह आपके वॉलेट में सालों तक सुरक्षित रह सकता है।
PVC आधार कार्ड कौन ले सकता है?
अच्छी बात यह है कि आधार PVC कार्ड के लिए कोई खास शर्त नहीं है। अगर आपके पास पहले से आधार नंबर है, चाहे वह पुराना कागजी वर्जन हो या डिजिटल e-आधार, आप इसे मंगा सकते हैं। UIDAI ने इसे हर आधार धारक के लिए उपलब्ध कराया है। चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो या आप देश के किसी भी कोने में रहते हों, बस आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। यह नंबर इसलिए जरूरी है, क्योंकि ऑर्डर करते वक्त आपको OTP की जरूरत पड़ेगी। तो अगर आपका नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो पहले उसे अपडेट कर लें।
PVC आधार कार्ड कैसे मंगाएं?
- आधार PVC कार्ड मंगाना इतना आसान है कि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं। आप इस प्रोसेस को घर बैठे ही पूरा कर सकते है इसके लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वहां आपको ‘ऑर्डर आधार PVC कार्ड‘ का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा कोड भरें। फिर ‘सेंड OTP‘ पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड आएगा, जिसे डालकर सबमिट करें।
- इसके बाद आपकी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी।
- सब चेक करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन चुनें। आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से 50 रुपये का भुगतान कर सकते हैं।
- पेमेंट होते ही आपका ऑर्डर कन्फर्म हो जाएगा। UIDAI इसे 5 दिनों में प्रिंट करेगा और स्पीड पोस्ट से आपके घर भेज देगा।
नहीं चलेगा बाजार से प्रिंट कराया गया PVC आधार कार्ड
कई लोग सोचते हैं कि बाजार से e-आधार डाउनलोड करके उसे लैमिनेट करा लेंगे तो काम चल जाएगा। लेकिन UIDAI ने साफ कहा है कि मार्केट में बनाए गए PVC कार्ड वैलिड नहीं होंगे। असली आधार PVC कार्ड पर QR कोड या होलोग्राम वाले सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं। अगर आप इसे किसी ऑफिशियल काम में यूज करेंगे, तो यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में गलत रास्ता न चुनें।