इस दिन से महंगी हो रही Mahindra की कारें, खरीदने के लिए ग्राहकों को चुकानी पड़ेगी 3% ज्यादा कीमत

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

7:40 PM

2025 में महिंद्रा की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेड न्यूज़ है क्योंकि आने वाले साल में जनवरी महीने से महेंद्र अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली है।

हां जी आपने महिंद्रा कारों की प्राइस हाइक की खबर सही सुनी है क्योंकि कंपनी जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करके सभी ग्राहकों को झटका देने वाली है। महिंद्रा की तरफ से अपनी पूरी रेंज में लगभग 3% तक कीमत बढ़ाने की गुंजाइश है। कंपनी का कहना है कि कारों की कीमतों में बढ़ोतरी लागत बढ़ने के की वजह से कर रहे हैं। चलो आज इस आर्टिकल में इस बात को समझा जाए।

3 प्रतिशत तक बढ़ेगी कीमत

महिंद्रा से पहले हुंडई, ऑडी जैसी बड़ी कंपनियों ने जनवरी 2025 से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली है और अब महिंद्रा भी इस लिस्ट में आ गई है। कंपनी द्वारा बताई जानकारी के अनुसार गाड़ियों के प्राइस बढ़ने के पीछे का कारण लगातार बढ़ रही महंगाई है।

महिंद्रा ने 9 दिसंबर की स्टार्टिंग में XEV 9e कूपे और BE 6e एसयूवी को लॉन्च करके अपने ग्राहकों को तोहफा दिया। इसके बाद आने वाले महीना में कंपनी कई नए मॉडल को मार्केट में लाने वाली है और इस लिस्ट में XEV 7e, BE.07, BE.09 और XUV 400 शामिल है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment