आज बहुत से लोग मकर संक्रांति के त्यौहार के मौके पर सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको बता दूं कि सोना या चांदी की खरीदारी करने से पहले मार्केट में इस टाइम पर ताजा भाव क्या चल रहे है, उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है।
सोने और चांदी की कीमतों में पिछले दिन 13 जनवरी 2025 और आज 14 जनवरी 2025 के बीच काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। 999 प्योरिटी के सोने की कीमत कल सुबह 78,350 रूपये थी, जो आज 78,025 रूपये हो गई, यानी 325 रूपये की कमी आई। वहीं 995 प्योरिटी के सोने की कीमत 78,036 रूपये से घटकर 77,713 रूपये हो गई। चांदी के भावों की बात करें तो कल 90,150 रूपये पर थी, जो 1,750 रूपये गिरकर आज 88,400 रूपये हो गई।
आज दिन में सोने और चांदी के ताजा भाव
IBJA की आज 14 जनवरी 2025 को 12:06 बजे अपडेट रिपोर्ट के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव 78,025 रूपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट का भाव 71,471 रूपये है।
18 कैरेट सोने की कीमत 58,519 रूपये प्रति 10 ग्राम है और 14 कैरेट का भाव 45,645 रूपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। वहीं आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 88,400 रूपये प्रति किलोग्राम है।
सोना खरीदने टाइम इन बातों करके ध्यान
जब भी आप सोना खरीदने जाए तो हमारी बताई इन 3 बातों को हमेशा दिमाग में रखना है ताकि आप बिना किसी फ्रॉड के असली सोना खरीद सके।
1. हॉलमार्क चेक करके सोना खरीदें: सोना खरीदते समय उस पर ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क दिया हुआ होगा उसे चेककरना है। सोने पर एक 6 अंको का कोड लिख मिलेगा जिसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर कहते हैं। इसी से आप पता लगा सकते हैं कि सोना 22 कैरेट या 24 कैरेट का है।
2. असली कीमत वेरीफाई करें: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर आपको 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के भाव अलग-अलग दिए हुए मिल जाएंगे। इसलिए खरीदने से पहले वेबसाइट पर जाकर अपने शहर की लेटेस्ट रेट को जरूर देख ले।