पिछले 24 घंटे के भीतर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में $1 से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। इसी वजह से घरेलू मार्केट में पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी असर दिखाई दे रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने पूरे देश भर के लिए नए पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं और इसमें ज्यादातर बढ़ोतरी ही देखने को मिली है।
नोएडा सिटी में पेट्रोल 94.98 रुपए और डीजल 88.13 रुपए, पटना में पेट्रोल 105.73 रुपए और डीजल 92.56 तक चला गया है। वहीं फरीदाबाद में देखे तो पेट्रोल 95.56 रुपए और डीजल 88.40 रुपए हो गया है।
देश की टॉप सिटीज में पेट्रोल डीजल के दाम
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर है जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल की 94.24 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
कुछ और जगह पर पेट्रोल डीजल के दाम
कच्चे तेल की रेट में पिछले 24 घंटे में काफी उछाल देखने को मिला है। ब्रांड क्रूड का भाव बढ़कर 73.52 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से हो गया है और एक बैरल डब्ल्यूटीआई बढ़कर 70.40 डॉलर हो गया।
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक यूपी जिले के गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 27 पैसे चढ़कर 94.98 रुपए और डीजल 32 पैसे और बढ़कर 88.13 रुपए के हिसाब से बिक रहा है। पटना में भी पेट्रोल तेरा पैसे महंगा होकर 105.73 रुपए और डीजल 92.56 रुपए पैसे महंगा होकर बाद में पॉइंट 56 रुपए हो गया है।
हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल 32 पैसे चढ़कर 95.56 रुपए और डीजल 30 पैसे चढ़कर 88.40 रुपए के हिसाब से बिक रहा है।