Post Office RD Scheme: अगर हर महीने 1000 रुपये इस स्कीम में लगाए तो 5 साल बाद कितना पैसा मिलेगा? जानिए पूरा कैलकुलेशन

Post Office RD Scheme: हर महीने 1000 रुपये बचाकर उसे अगले 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में इन्वेस्ट करते है तो मेट्योरिटी पर कितना पैसा बनेगा?

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

7:02 AM

अगर आप नौकरी करते है और अपने रिटायरमेंट से पहले किसी अच्छी स्कीम में निवेश करके बड़ा मुनाफा कमाना चाहते है तो आपके किए पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत रेकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने के लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाली है। इस स्कीम को भारत सरकार द्वारा चलाती है। अगर आप हर महीने 1000 रुपये की आरडी शुरू करते हैं और इसे 5 साल तक जारी रखते हैं, तो कितना फंड तैयार होता है चलिए जानते हैं।

क्या है पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम?

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है और यह एकदम गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है। इसमें आपको 5 साल तक के फिक्स टाइम के लिए पैसे जमा करने होते हैं, जिस पर 6.7% का ब्याज मिलता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें आप कम से कम 100 रूपये और अधिकतम अपनी सुविधानुसार निवेश कर सकते है।

1000 रुपये महीने की आरडी पर 5 साल बाद कितना रिटर्न मिलेगा?

अगर आप हर महीने 1000 रुपये की आरडी खोलते हैं, तो 5 साल में आपकी कुल जमा राशि 60,000 रुपये होगी। इस पर 6.7% की वार्षिक ब्याज दर तिमाही चक्रवृद्धि के आधार पर जुड़ेगी, जिससे आपको 11,366 रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह 5 साल बाद आपकी कुल परिपक्वता राशि 71,366 रुपये होगी।

पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश के मुख्य फायदे

  • यह योजना सरकारी गारंटी के साथ आती है, जिससे इसमें कोई जोखिम नहीं है।
  • 6.7% की ब्याज दर बैंकों की एफडी और अन्य छोटी बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है।
  • निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार न्यूनतम राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं।
  • यह योजना माता-पिता के लिए भी बेहतरीन है, जो अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करना चाहते हैं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment