PPF Interest Rate: इस तिमाही भी नहीं बदली ब्याज दर, जानिए पूरी डिटेल

PPF Interest Rate: केंद्र सरकार ने अगली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की घोषणा कर दी है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

7:05 AM

हाल ही में केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को लेकर नया ऐलान किया है और खास तौर पर पीपीएफ निवेशकों के लिए यह जानना जरूरी है कि इसमें क्या बदलाव हुआ है। तो चलिए, इस लेख में हम पीपीएफ की ब्याज दर से लेकर इसके फायदों और नियमों को समझते हैं।

सबसे पहले अच्छी खबर! सरकार ने अप्रैल से जून 2025 की तिमाही के लिए पीपीएफ की ब्याज दर को वही रखने का फैसला किया है। अभी भी PPF की ब्याज दर 7.1% पर बरकरार है। इसका मतलब है कि आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न पहले जितना ही रहेगा।

क्या है PPF और कैसे करता है काम?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक ऐसी योजना है जो आपको बचत करने के साथ-साथ टैक्स में छूट और अच्छा रिटर्न देती है। इसमें आप हर साल कम से कम 500 रुपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप चाहें तो एक बार में पूरा पैसा जमा कर दें या फिर छोटे-छोटे हिस्सों में साल भर में डालते रहें। लेकिन इस बात का ध्यान रखना है कि साल में 12 से ज्यादा बार जमा करने की छूट नहीं है। यह योजना 15 साल तक आपके पैसे को लॉक रखती है, जिससे आपको लंबे समय तक अनुशासित तरीके से बचत करने की आदत पड़ती है। अगर आप चाहें, तो 15 साल बाद इसे 5 साल और बढ़ा भी सकते हैं।

अगर आपके पास पीपीएफ खाता है, तो आप इसके आधार पर लोन ले सकते हैं। यह सुविधा खाता शुरू होने के तीसरे साल से लेकर छठे साल तक उपलब्ध रहती है। लोन की अवधि ज्यादा से ज्यादा 36 महीने की होती है, जो इसे छोटी-मोटी जरूरतों के लिए एकदम सही बनाता है।

कौन खुलवा सकता है पीपीएफ खाता?

अगर आप भारत में रहने वाले नागरिक हैं, तो आप इस योजना में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इसके लिए चाहे आप अपने लिए खाता खोलें या अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर। साथ ही बच्चों के खाते को उनके माता-पिता संभालते हैं। अगर आप एनआरआई (नॉन-रेजिडेंट इंडियन) हैं, तो नया खाता खोलने की इजाजत नहीं है। फिर भी, अगर आपके पास पहले से पीपीएफ खाता है और आप विदेश चले गए हैं, तो इसे चलाते रह सकते हैं।

Note: पीपीएफ में पैसा डालने का मतलब है कि आपको हर साल कुछ न कुछ जमा करना होगा ताकि खाता सक्रिय रहे। अगर आप इसे नजरअंदाज करते हैं, तो खाता निष्क्रिय हो सकता है। साथ ही, 15 साल तक पैसा पूरी तरह निकालने की छूट नहीं है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment