महीने के सिर्फ ₹2000 बचा कर बन सकते हैं करोड़पति, ये है SIP का पूरा कैलकुलेशन

SIP: अगर आप हर महीने ₹2000 के बचत करके उसे SIP में इन्वेस्ट करते हैं तो 35 साल के बाद आपको इसका 12% सालाना रिटर्न मिलेगा और इंटरेस्ट मिलाकर यह अमाउंट लगभग 2 करोड़ रुपए के पास पास होती है।

महीने के सिर्फ ₹2000 बचा कर बन सकते हैं करोड़पति, ये है SIP का पूरा कैलकुलेशन

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

6:29 PM
Follow Us

हर कोई व्यक्ति अमीर बनने का सपना देखा है ताकि अपने परिवार की हर जरूरत को वह पूरा कर सके और इसके लिए थोड़े-थोड़े पैसे अपने पास बचा कर रखता है। अगर किसी छोटी सी अमाउंट को आप अगर लंबे समय तक SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करते हैं तो कुछ ही सालों में आप ₹2000 से 2 करोड़ का एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इसके लिए SIP का 25/2/5/35 फार्मूला काम करता है और आज हम इसी फार्मूले को अपना कर कैसे करोड़पति बन सकते हैं इसके बारे में जानने वाले हैं।

यह है 25/2/5/35 फॉर्मूला

करोड़पति बनने के लिए हमें कोई भी बड़ी अमाउंट इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है, यह तो बस कहने की बात है। अगर हम एक अच्छी फाइनेंशियल स्ट्रेटजी और डिसिप्लिन बनाकर एक छोटी सी रकम को ही हर महीने निवेश करें तो एक फिक्स टाइम के बाद करीबन 2 करोड़ रुपए की अमाउंट तैयार हो जाती है। इसके लिए हम 25/2/5/35 का फार्मूला सिखने वाले हैं:

  • 25: 25 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करें।
  • 2: हर महीने ₹2000 की राशि से SIP करना शुरू करें।
  • 5: हर साल SIP राशि को 5% से बढ़ाते रहे।
  • 35: 30 साल तक इस प्रोसेस को फॉलो करते रहना है।

उदाहरण के लिए मान लो आपने 25 साल की उम्र से ₹2000 की SIP हर महीने करना शुरू कर देते हैं और एक साल पूरा होने के बाद दे दे राशि को 5% बढ़ाकर ₹2100 या ₹2200 कर देना है। आप लगभग 35 साल तक इस प्रोसेस को फॉलो करते रहें।

इतना मिलेगा रिटर्न

अगर आप 25 साल की उम्र से ₹2000 प्रति माह की SIP शुरू करते हैं और हर साल इसमें 5% की वृद्धि करते हैं, तो 12% के औसत वार्षिक रिटर्न के साथ 35 वर्षों में आपका कुल निवेश ₹21,67,680 होगा। इस पर आपको ₹1,77,71,532 का ब्याज मिलेगा, जिससे कुल राशि लगभग ₹1,99,39,220 (₹2 करोड़) बन जाएगी।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment