इन 3 तरीकों से जरूरत के टाइम भर सकते हैं एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल

Credit Card Bill Payment: क्रेडिट कार्ड के लिए तय किए गए समय के अंदर-अंदर उसका बिल चुकाना पड़ता है। कई बार आपके दोस्त या फैमिली मेंबर के पास पैसे नहीं होने की वजह से उसकी क्रेडिट कार्ड का बिल भरने की नौबत आप पर आ जाती है। ऐसे में इस तरीके से आप एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल चुकता कर सकते हैं।

इन 3 तरीकों से जरूरत के टाइम भर सकते हैं एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल

By Sanwarmal Choudhary

Updated on:

7:07 PM
Follow Us

ऑनलाइन शॉपिंग और दूसरे कामों के लिए आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होने लग गया है। क्रेडिट कार्ड आपको एक फिक्स टाइम के लिए लोन देता है जिससे आप खरीदारी करके भुगतान करते हैं। इससे किए गए ट्रांजैक्शन का एक बिल बनता है और उस एक तय सीमा के भीतर वापस भरना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है और बैंक आपसे इसका ब्याज भी लेता है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसे जरूरत के समय में आप एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल आसानी से भर सकते हैं।

बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer): बैलेंस ट्रांसफर में आप अपने एक क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को दूसरे क्रेडिट कार्ड पर ट्रांसफर कर सकते हैं। आमतौर पर इस तरीके को तब काम में लिया जाता है जब आपके पास कम इंटरेस्ट रेट वाला क्रेडिट कार्ड हो। इससे आप अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड के भारी इंटरेस्ट रेटसे बच सकते हैं। बैलेंस ट्रांसफर पर कार्ड पर बैंक एक्स्ट्रा चार्ज ले सकती हैं, इसलिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।

डिजिटल वॉलेट (Digital Wallets) के जरिए: डिजिटल वॉलेट आज के टाइम में बेहद काम का ऑप्शन बन गए हैं। आप अपने डिजिटल वॉलेट में पैसे ऐड करके अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट कर सकते हैं। इन वॉलेट में से कुछ वॉलेट सीधे क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान की अनुमति नहीं देते। ऐसी कंडीशन में आप वॉलेट बैलेंस को पहले अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और फिर उससे क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं।

कैश एडवांस (Cash Advance) से: अगर आपके पास कोई और ऑप्शन नहीं बचता है तो आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से कैश निकाल सकते हैं और उस अमाउंट से बिल का भुगतान कर पाएंगे। इसे ही कैश एडवांस बोलते है। लेकिन यह तरीका थोड़ा महंगा हो सकता है क्योंकि एटीएम से पैसे निकालने पर आपका बैंक एक्स्ट्रा चार्ज लगाता है। साथ ही यह आपके क्रेडिट कार्ड की कैश एडवांस लिमिट तक सीमित होता है।

हमारी राय: हमेशा इस बात का ध्यान रखना कि टाइम पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर देना है ताकि आपको लेट पेमेंट पर पेनल्टी ना लगे और आपका क्रेडिट स्कोर भी सही रहे।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment