PM Ujjwala Yojana: अगर कर लिया यह काम तो मिलेगा होली पर फ्री में दूसरा गैस सिलेंडर

PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत होली त्योहार के मौके पर लाभार्थियों को निशुल्क दूसरा गैस सिलेंडर वितरित किया जाएगा।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

9:14 AM

PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अब होली त्योहार के अवसर पर लाभार्थियों को दूसरा गैस सिलेंडर निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 1,07,326 उज्ज्वला लाभार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से लगभग 20 प्रतिशत लाभार्थियों ने अभी तक अपने गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी नहीं कराई है। अगर आप समय रहते ई-केवाईसी नहीं करवाते हो तो एक्स्ट्रा गैस सिलेंडर लेने में परेशानी हो सकती है।

ई-केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (जिसके नाम पर कनेक्शन है)
  • गैस कंज्यूमर नंबर
  • लाभार्थी की ई-मेल आईडी
  • लाभार्थी का मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ई-केवाईसी प्रक्रिया को कैसे पूरा करें

– प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए फॉर्म सेक्शन से ई-केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करें।

– आवेदन फार्म को प्रिंट कराने के बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और गैस कंज्यूमर नंबर भरें।

– इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी भी संलग्न करें, जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि। 

– फॉर्म और दस्तावेजों को अपनी संबंधित गैस एजेंसी में जमा कर दें।

– फॉर्म जमा होने के बाद आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका गैस कनेक्शन सक्रिय रहेगा।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment