AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में नौकरी का सपना देखने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी और गुड न्यूज़ है। हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों हेतु बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन टोटल 206 पदों के लिए जारी किया गया है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है जिसके लिए योग्यता रखने वाली चोरी योगी उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से 24 मार्च 2025 तक अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: जूनियर अस्सिटेंट केपदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास तीन साल का मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल/फायर में रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास वैलिड हैवी ड्राइविंग लाइसेंस वैलिड मीडियम व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना बहुत जरूरी है।
सीनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की क्षेत्र में योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री पास रखी गई है इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना बहुत जरूरी है।
आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा आयु सीमा की गणना को 24 मार्च 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹1000 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा महिला,एससी,एसटी और एक्स-सर्विसमैन श्रेणी की उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के आवेदन शोले देने की आवश्यकता नहीं है।
चयन प्रक्रिया: इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयनपरीक्षा दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।