AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, योग्यता डिटेल यहां देखें 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 309 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

By Ashu Choudhary

Published on:

12:27 PM

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। हाल ही में AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 309 पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है। आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और इसके लिए आखिरी तारीख 24 मई 2025 तय की गई है। इन पदों के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे। 

पदों की डिटेल 

  • जनरल कैटेगरी- 125 पद
  •  ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 30 पद
  • ओबीसी-NCL- 72 पद
  • एससी कैटेगरी- 72 पद
  • एसटी कैटेगरी- 55 पद
  • पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- 7 पद

 योग्यता और उम्र की शर्तें

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपकी उम्र 24 मई 2025 तक 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अगर आप किसी आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको उम्र में छूट मिल सकती है। पढ़ाई की बात करें, तो आपके पास फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ साइंस में तीन साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। या फिर किसी भी विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री भी चलेगी, बशर्ते उसमें फिजिक्स और मैथ्स पढ़ा हो। यह शर्त इसलिए है क्योंकि जूनियर एग्जीक्यूटिव का काम तकनीकी और जिम्मेदारी भरा होता है। अगर ये योग्यताएं आपके पास हैं, तो आप इस मौके के लिए तैयार हैं।

आवेदन शुल्क 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये जमा करने होंगे। लेकिन अगर आप महिला हैं, एससी/एसटी वर्ग से हैं, एक्स-सर्विसमैन हैं या AAI में एक साल की अप्रेंटिसशिप कर चुके हैं, तो आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। यह छूट खास तौर पर इन वर्गों को प्रोत्साहन देने के लिए दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

सैलरी

जूनियर एग्जीक्यूटिव बनने के बाद आपको अच्छी खासी सैलरी मिलेगी। शुरुआत में हर महीने 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक का वेतन होगा। इसमें हर साल 3% की बढ़ोतरी भी शामिल है। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन का आसान तरीका

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वहां होमपेज पर भर्ती से जुड़ा लिंक मिलेगा। 
  • उस पर क्लिक करके पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर लॉगिन करके फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भरनी होगी। 
  • संपूर्ण जानकारी भरने के बाद फॉर्म को अच्छे से चेक करें, जरूरी शुल्क जमा करें और उसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद उसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपके पास सबूत रहे। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक 

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment