Bank Apprentice Vacancy 2025: बैंकों में निकली अप्रेंटिस के पदों हेतु बंपर भर्ती, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा 

फिलहाल के समय में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए अप्रेंटिस के बंपर पदों के लिए नौकरियां निकाली गई है जिसके लिए योग्यता रखने वाली इच्छुक और योगी उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। 

By Ashu Choudhary

Published on:

12:54 PM

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में कई बैंकों ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फार्म आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संबंधित विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। ये भर्तियां 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकल गई है। कुछ भर्तियों की अंतिम तिथि जल्द ही समाप्त होने वाली है इसलिए जल्दी से आवेदन करें।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) अप्रेंटिस भर्ती 2025

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने 2,691 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और 5 मार्च 2025 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए www.unionbankofindia.co या bfsissc.com पर जाएं।

बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती 2025

बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस पदों के लिए 4,000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और 11 मार्च 2025 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार bankofbaroda.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 400 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और 15 मार्च 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार bankofindia.co.in या nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) अप्रेंटिस भर्ती 2025

रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने 835 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन 25 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं और 25 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए apprenticeshipindia.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें।

इन पदों के लिए कैसे करें आवेदन ?
  • सबसे पहले संबंधित बैंक या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद भर्ती सेक्शन में जाकर “अप्रेंटिस भर्ती 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • यह सब करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  • अंतिम चरण में आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें वह आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट आउट निकालना है।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment