Bank of India Bharti 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार अवसर आ गया है। हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 400 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और 15 मार्च 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
इन राज्यों में होगी भर्ती
बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति 15 राज्यों में की जाएगी जिसमें मुख्य रूप से बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में की जाएगी।
आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री पास हुई होनी चाहिए। याद रखें ग्रेजुएट 1 अप्रैल 2021 से 1 जनवरी 2025 के बीच पूरा हुआ होना चाहिए।
आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹600 + जीएसटी के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹400 + जीएसटीके साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹800 + जीएसटी का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा वह लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस ऑनलाइन परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 100 अंकों के होंगे। इस परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। इसके अलावा लोकल लैंग्वेज टेस्ट में उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।