BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को समिति के सभागार में दोपहर 12:00 बजे घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जो लगातार समय से परीक्षा परिणाम को लेकर प्रतीक्षा में जुटे हुए थे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार दोपहर 12 बजे 2025 की मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी करेंगे। इस दौरान शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे। इस परीक्षा में 15 लाख 85 हजार 868 छात्रों ने हिस्सा लिया था। अब ये सभी 11वीं कक्षा में दाखिला ले सकेंगे।
17 फरवरी से 25 फरवरी तक हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा इस साल 17 से 25 फरवरी तक हुई। यह परीक्षा राज्य के 1677 केंद्रों पर दो हिस्सों में आयोजित की गई थी। इस बार कुल 15 लाख 85 हजार 868 बच्चों ने अपना नाम दर्ज कराया था। पहले हिस्से में 7 लाख 92 हजार 987 बच्चे शामिल हुए, वहीं दूसरे हिस्से में 7 लाख 92 हजार 881 बच्चों के शामिल होने की बात थी। पटना में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 71 हजार 669 बच्चे परीक्षा देने पहुंचे। इस साल एक खास बात यह थी कि हर बच्चे को एक खास नंबर दिया गया था, जो उनके प्रवेश पत्र पर लिखा था। इस नंबर की मदद से परीक्षा के दौरान बच्चों की पहचान आसानी से हो सकती थी।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने का आसान तरीका
बिहार बोर्ड का मैट्रिक (10वीं) रिजल्ट जारी हो चुका है! अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो यहां स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दी गई है:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाना है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2025 का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामनेरोल नंबर और रोल कोड पूछा जाएगा जिसको दर्ज करके कैप्चा कोड एंटर करें।
- उसके बाद “View Result” पर क्लिक करें जैसे ही क्लिक करेंगे आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- उसके बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं वह प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
अगर वेबसाइट स्लो या न खुले, तो SMS से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में BIHAR10 [रोल नंबर] लिखकर 56263 पर भेज देना है जैसे ही मैसेज भेजोगे आपका रिजल्ट मैसेज में दिखाया जाएगा।