CASB IAF Agniveer Vayu Vacancy: अग्निवीर वायु भर्ती मैं शामिल होने का शानदार मौका, 7 जनवरी से आवेदन शुरू

भारत सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायु सेना अग्नि वीर वायु भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष तक रखी गई है। 

CASB IAF Agniveer Vayu Vacancy

By Ashu Choudhary

Published on:

12:15 PM
Follow Us

CASB IAF Agniveer Vayu Vacancy 2025: अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायु सेना मैं शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी और गुड न्यूज़ है। अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आवेदन फार्म 7 जनवरी 2025 से शुरू किया जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शुरू की जाएगी इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी रात 11:00 बजे तक रहेगी। इच्छा रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे। इसकी अधिसूचना वायु सेना की ओर से शुक्रवार को जारी की गई है। यह अधिसूचना सेवा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है। 

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करते समय परीक्षा सुलक 550 रुपए जीएसटी अतिरिक्त के साथ भुगतान करना होगा। इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं। 

पुरुषों को करनी होगी 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़

इस परीक्षा में शामिल होने वालेउम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, उसके बाद दूसरे चरण में शारीरिक दाख़िस्ताव मेडिकल की जांच की जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा में चयनित युवक युवतियों के एडमिट कार्ड भी विभाग अलग से जारी करेगा। इसमें पुरुषों को7 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी वहीं महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। 

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण दिनांक 

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर व अन्य जिलों में 22 मार्च 2025 से ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए परीक्षा तिथि की घोषणा 24 से 72 घंटे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम सेभेज दी जाएगी यानी यह सूचना एडमिट कार्ड के तौर से भेजी जाएगी।  विभाग की ओर से जो सूचना ईमेल पर भेजी जाएगी उसमें परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा का समय भी लिखा हुआ मिलेगा इसके अलावा इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है।  

आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक

इस भर्ती से जुड़ी हुई अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती हैं।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment