CBSE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हुए उम्मीदवारों के लिए इस नए साल पर बहुत ही बड़ी और शानदार खबर है। हाल ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षाबोर्ड (CBSE) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों हेतु नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन टोटल 212 पदों के लिए जारी किया गया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में विभाग के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से 1 जनवरी 2025 से किया जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो 31 जनवरी 2025 तक अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में 1 जनवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं जिसके लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं और इस वैकेंसी के लिए इच्छा रखते हैं तो 31 जनवरी 2025 तक अपना आवेदन फार्म विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सीबीएसई की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी ओबीसी श्रेणी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹800 की फीस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, महिला श्रेणी व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा दोनों पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। इसमें सुपरिंटेंडेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखी गई है वहीं जूनियर असिस्टेंट के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता: सुपरिंटेंडेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावाउन उम्मीदवारों को पास कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर में वर्किंग नॉलेज भी होना चाहिए। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा दोनों ही पड़ा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 डब्ल्यू.पी. एम और हिंदी में 30 डब्ल्यू.पी.एम होना बहुत जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के दोनों पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग है जिसमें सुपरिंटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयनप्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
CBSE Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?
- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर ‘लेटेस्ट रिक्रूटमेंट’ का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिस पेज पर CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2025 का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
- उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें वह अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा भरें।
- आवेदन फार्म सफलता पूर्ण भरे जाने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें।