CISF Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर 1161 भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकते हैं आवेदन
इन पदों के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैंजिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास की है। इसके अलावा ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी संबंधित ट्रेड में दक्षता हुए होने चाहिए। इसके अलावा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा आयु सीमा की गणना को 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा साथी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल टेस्ट ट्रेड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
सीआईएफ भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- उसके बाद आवेदन फार्म खुलेगा अब आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- उसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- याद रखें आवेदन की पुष्टि करने के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक