Rajasthan Civil Judge Vacancy 2025: अगर आप कानून (LLB) की पढ़ाई कर चुके हैं और जज बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका आ गया है। राजस्थान हाई कोर्ट ने सिविल जज भर्ती 2025 की घोषणा कर दी है। इसके लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से ऑनलाइन की जा रही है और इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है जिसे आप ध्यान पूर्वक देख सकते हैं।
टोटल पदों की संख्या
- सामान्य (GEN) – 17 पद
- अनुसूचित जाति (SC) – 07
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 05
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 09
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 04
- एमबीसी (MBC) – 02
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा साथ ही सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी की उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, क्रीमी लेयर OBC, अन्य राज्य के उम्मीदवारों है तो ₹1500 आवेदन शुल्क रखा गया है इसके अलावा OBC (NCL), MBC, EWS श्रेणी की उम्मीदवारों हेतु आवेदन शुल्क 1250 रखा गया है। इसके अलावा बात करें SC, ST, पीडब्ल्यूडी, पूर्व सैनिक की तो उनके लिए आवेदन शुल्क ₹800 रखा गया है।
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB (कानून में स्नातक) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, हिंदी भाषा (देवनागरी लिपि) और राजस्थान की बोलियों और रीति-रिवाजों का ज्ञान होना भी जरूरी है।
सैलरी: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन होने के बाद ₹77,840 से ₹1,36,520 प्रति माह तक की शानदार सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देने होगी उसके बाद मुख्य परीक्षा व मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों के लिए कैसे करें आवेदन
- इसके लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद “Civil Judge Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद सभी जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- यह सब करने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- याद रखें आवेदन फार्म को जब भी फाइनल सबमिट करें उसे दौरान भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।