CTET December Exam Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीटीईटी परीक्षा मैं शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी का आयोजन देश भर के परीक्षा केदो पर 14 दिसंबर 2024 को करवाया जा रहा हैइस परीक्षा में शामिल होने वालेपरीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले कुछ नियम और गाइडलाइन के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 दिसंबर को जारी कर दिए गए हैं एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ-साथ महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं जिसे भी अभ्यर्थियों को देखना जरूरी है क्योंकि यह सब आप नहीं देखते हैं तो आप परीक्षा से वंचित रह सकते हैं।
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2024 के लिए गाइडलाइंस जारी
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा मैं शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अपने साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचते समय वैलिड फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट अपने पास रखना जरूरी है। इसके अलावा इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अपने पास पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ रखना आवश्यक है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षाकेंद्र पर एडमिट कार्ड पर लिखा रिपोर्टिंग समय से पहलेपहुंचे नहीं तो आपको परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा इसके अलावा गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति भी नहीं मिलेगी।
परीक्षा हॉल में सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के अंदर अपना सामान ले जाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगीजिसमें मुख्य रूप से घड़ी, पेजर, कैलकुलेटर, टैबलेट, आईपैड, ब्लूटूथ, मोबाइल फोन या किसी अन्य प्रकार का कंप्यूटिंग आदि शामिल किए गए हैं। परीक्षार्थियों को स्क्रीनिंग और जांच प्रक्रिया से चेकिंग करने के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा में शामिल होने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
इस परीक्षा मेंशामिल होने से पहले परीक्षार्थियों को कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है जिसमें मुख्य रूप से रिपोर्टिंग समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है इसके अलावा अपने साथ अपने सीटीईटी हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ लेकर जाना जरूरी है। इसके अलावा अपने पास आधार कार्ड वोटर आईडी का ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट आदि में से कोई एक दस्तावेज लेकर जाना बहुत जरूरी है।
परीक्षा में यह गलती ना करें
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा मैं शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ किसी भी प्रकार की प्रतिबंध की गई वस्तुओं को साथ में लेकर नहीं जाना है इसके अलावा परीक्षार्थियों को किसी दूसरे परीक्षार्थी को आमंत्रित की गई सीट पर बिल्कुल भी नहीं बैठता है इसके अलावा परीक्षा के समय दूसरे परीक्षार्थियों से किसी भी प्रकार की बातचीत भी नहीं करनी हैवहीं परीक्षा केदो पर उपस्थित निरीक्षक और अन्य स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार भी करने से बचाना है।