DFCCIL Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के बाद रेलवे मंत्रालय के उपक्रम डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मैं अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 642 पदों के लिए नई भर्ती की अधिसूचना जारी की है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवेदन फार्म 18 जनवरी से शुरू किए जाएंगे इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन मल्टी टास्किंग स्टाफ, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के पदों के लिए जारी किया गया है। जिसके लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योगो में द्वारा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकेंगे।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसारइस भारती का नोटिफिकेशन 442 पदों के लिए जारी किया गया है।
- जूनियर मैनेजर (फाइनेंस): 3 पद
- एग्जीक्यूटिव (सिविल): 36 पद
- ग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल): 64 पद
- एग्जीक्यूटिव (सिग्नल और टेलीकॉम): 75 पद
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस): 464 पद
आयु सीमा और योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है जिसमें जूनियर मैनेजर (फाइनेंस) के लिए योग्यता सीए या सीएमए पास रखी गई है इसके अलावा एजुकेटिव (सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम) के लिए योग्यता संबंधित इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष तक रखी गई है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयनकंप्यूटर बेस्ड एक्जाम (CBT-1) वह (CBT-2) के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्यूमेंट सत्यापन व मेडिकल टेस्ट भी होगा। इसके साथ ही एमटीएस के पद के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन भी विभाग की ओर से किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती हैं।