DRDO Apprentice Recruitment 2025: डीआरडीओ में अप्रेंटिस के 150 पदों पर नौकरी पाने का मौका, आवेदन आज से शुरू 

DRDO के अंतर्गत आने वाले Gas Turbine Research Establishment (GTRE) ने अप्रेंटिस पदों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन फार्म 9 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुके हैं।

By Ashu Choudhary

Published on:

8:12 AM

DRDO Apprentice Recruitment 2025: अगर आप तकनीकी क्षेत्र में करियर शुरू करना चाहते हैं, तो डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) का यह मौका आपके लिए है। DRDO के गैस टरबाइन रिसर्च एस्टैब्लिशमेंट (GTRE) ने 150 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती युवाओं को रक्षा क्षेत्र में ट्रेनिंग और अनुभव का शानदार अवसर देती है। आवेदन की शुरुआत 9 अप्रैल 2025 से होगी, और आपके पास 8 मई 2025 तक का समय है। फॉर्म भरने के लिए आपको nats.education.gov.in पर जाना होगा। 

वैकेंसी की संख्या 

इस भर्ती में कुल 150 सीटें हैं, जो अलग-अलग योग्यताओं के लिए बंटी हुई हैं। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (बीई/बीटेक) के लिए 75 जगहें हैं, जो तकनीकी फील्ड में रुचि रखने वालों के लिए शानदार मौका है। नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (बीकॉम, बीएससी, बीए, बीसीए, बीबीए) के लिए 30 पद हैं। डिप्लोमा वालों के लिए 20 और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए 25 सीटें रखी गई हैं। हर पद की अपनी खास शर्तें हैं, इसलिए फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना न भूलें। 

आयु सीमा: इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। 

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। जिसमें अगर आप इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, तो बीई या बीटेक की डिग्री चाहिए। नॉन-इंजीनियरिंग के लिए बीकॉम, बीएससी या बीए जैसी डिग्री चलेगी। डिप्लोमा और आईटीआई वालों के लिए उनकी फील्ड में सर्टिफिकेट जरूरी है। 

स्टाइपेंड: अप्रेंटिसशिप के दौरान आपको हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा, जो आपकी पढ़ाई पर निर्भर करेगा। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (बीई/बीटेक) और नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (बीकॉम/बीएससी) को 9000 रुपये महीना मिलेगा। डिप्लोमा वालों को 8000 रुपये और आईटीआई पास उम्मीदवारों को 7000 रुपये दिए जाएंगे। 

DRDO अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन का आसान तरीका

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाना है। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वहां होमपेज पर भर्ती का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें, जैसे पढ़ाई की जानकारी और जरूरी कागजात। 
  • सब कुछ चेक करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है। 
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करते समय आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट निकालकर अपने पास रखना है, ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर काम आए। 

डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक 

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment