DSSSB Exam Schedule 2025: डीएसएसएसबी ने जारी किया 2025 परीक्षा का शेड्यूल, देखें पूरा एग्जाम टाइम टेबल

दिल्ली आधुनिक सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी टाइम टेबल से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। 

By Ashu Choudhary

Published on:

8:22 AM

DSSSB Exam Timetable 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने साल 2025 की भर्ती परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि विभिन्न विभागों और पदों के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, जिसका समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा। जारी किए गए शेड्यूल में जून 2025 तक होने वाली सभी परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

परीक्षा से जुड़े अहम निर्देश

  • उम्मीदवारों को जानकारी के मुताबिक बताने की एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र (ID) लाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा के बाद निरीक्षक को हस्ताक्षरित अटेंडेंस शीट और एडमिट कार्ड का तीसरा पेज देना होगा।
  • पेन/पेंसिल/पेंसिल बॉक्स साथ लाने की जरूरत नहीं, परीक्षा केंद्र पर पेन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

ड्रेस कोड: आधे बाजू वाले हल्के कपड़े पहनें, जिनमें बड़े बटन, बैज, ब्रोच या फूल न लगे हों। इसके अलावा सलवार या पतलून पहन सकते हैं। जूते की अनुमति नहीं है, केवल चप्पल या कम ऊँची एड़ी वाली सैंडल पहन सकते हैं।

DSSSB शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें 

  • इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Latest Notification’ सेक्शन में जाएं।
  • उसके बाद आपके सामने DSSSB Exam Schedule 2025 का लिंक दिखाई देगा जी लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही क्लिक करेंगे उसके बादएडमिट कार्डडाउनलोड हो जाएगा उसके बाद आप अपनी परीक्षा तिथि के बारे में जांच कर सकते हैं।

DSSSB Exam Timetable 2025 Download Link

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment