Free Coaching UPSC IAS, RPSC RAS, NEET, REET: राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत 2024-25 के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक रखी गई है। जानकारी के मुताबिक बता दें किअनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभाग ने विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।
विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर की ओर से जानकारी में यह बताया गया है की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार कोचिंग के लिए अपने आवेदन एसएसओ पोर्टल पर 10 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। यानी योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in और एसजेएमएस एसएमएस ऐप ( SJMS SMS APP ) पर जाकर आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इस योजना का लाभ हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। इस योजना में ऐसे छात्र योग्य है जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लख रुपए प्रतिवर्ष से कम है।
इसमें छात्रों का चयन 10वीं और 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा
राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के तहतआवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं में बने अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा सेंट श्रेणी के उम्मीदवारों को इस योजना में संचालन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा।
इन परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को मिलेगा लाभ
राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत उन छात्रों को लाभ मिलेगा जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इनमें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE), आरपीएससी आरएएस (RPSC RAS), सब-इंस्पेक्टर, रीट, कॉन्स्टेबल, इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा, क्लैट, और राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रेड पे 2400 या पे-मैट्रिक्स लेवल-5 से ऊपर की अन्य परीक्षाएं शामिल हैं।