India Post Gds Result 2025: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 का रिजल्ट विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in या indiapostgdsonline.cept.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां शामिल हैं।
भारतीय डाक विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन 10 फरवरी 2025 से शुरू करवाए गए थे जो आवेदन फॉर्म 3 मार्च 2025 तक स्वीकार किए गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश भर के 23 सर्किलों में कुल 21,413 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए 3,004, बिहार के लिए 783, छत्तीसगढ़ के लिए 638, और मध्य प्रदेश के लिए 1,314 पद शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं हुआ है। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है। यदि किसी उम्मीदवार के मार्कशीट में प्रतिशत और ग्रेड दोनों दिए गए हैं, तो प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है। उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को कोई विशेष प्राथमिकता नहीं दी गई है।
अगला चरण
मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें ?
- इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अपना सर्कल चुनें।
- उसके बाद स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट खुल जाएगी।
- अब आप मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं वह मेरिट लिस्ट पीएफ को प्रिंटआउट भी करवा सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें