India Post GDS Result 2025: भारतीय डाक जीडीएस मेरिट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार, यहां जानें रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका

India Post GDS Merit List 2025: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे। जानें कैसे करें रिजल्ट चेक और क्या है पूरी प्रक्रिया।

By Ashu Choudhary

Published on:

12:15 PM

India Post GDS Merit List 2025: भारतीय डाक विभाग जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे मेरिट लिस्ट/रिजल्ट का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं। यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट Indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध होगा। रिजल्ट PDF फाइल के रूप में जारी किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस भर्ती के लिए 10 फरवरी 2025 से 3 मार्च 2025 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का नोटिफिकेशन सभी सर्किलों के लिए टोटल 21413 पदों के लिए जारी किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से बिहार में 783, छत्तीसगढ़ में 638, मध्य प्रदेश में 1314 वैकेंसी आरक्षित की गई है। 

India Post GDS Result 2025 ऐसे चेक करें

  • अगर आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
  • रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in या indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपने सर्कल का चयन करें।
  • उसके बादआपके सामने मेरिट लिस्ट पीएफ का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पीडीएफ को डाउनलोड करें वह मेरिट सूची में अपना नाम चेक करें।
  • इसके अलावा पीडीएफ को भविष्य में सुरक्षित रखने के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले लेना चाहिए।

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं हुई है। चयन 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा। जिन उम्मीदवारों के अच्छे अंक होंगे, उन्हें मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा। इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पद भरे जाएंगे।

मेरिट लिस्ट के बाद क्या होगा?

मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे। उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फाइनल नियुक्ति दी जाएगी।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment