JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर के 198 पद हेतु निकली बंपर भर्ती , यह मौका फिर नहीं मिलेगा 

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जूनियर इंजीनियर ग्रेड फर्स्ट एंड ग्रेड सेकंड के पद हेतु नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं 

By Ashu Choudhary

Published on:

8:48 AM

PSC JE Recruitment 2025: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने जूनियर इंजीनियर ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो लोग इन पदों के लिए योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।  आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 7 अप्रैल 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 अप्रैल 2025, शाम 5:30 बजे तक कर दिया गया है।  इस भर्ती अभियान के तहत कुल 198 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 105 पद जूनियर इंजीनियर ग्रेड-1 के हैं और 93 पद जूनियर इंजीनियर ग्रेड-2 के हैं। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क: इन दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। जिसमें जूनियर इंजीनियर ग्रेड-I के लिए  आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपए के आवेदन 16 का भुगतान करना होगा इसके अलावा एससी, एसटी, बीपीएल और दिव्यांग (PH) श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹250 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

इसके अलावा वही जूनियर इंजीनियर ग्रेड-II के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों को ₹250 का शुल्क भरना होगा। वह एससी, एसटी, बीपीएल और दिव्यांग (PH) उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस ₹150 निर्धारित की गई है। 

शैक्षणिक योग्यता: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर ग्रेड-I के पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (डिग्री) होना अनिवार्य है, जबकि जूनियर इंजीनियर ग्रेड-II के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, इन पदों पर केवल त्रिपुरा के स्थायी निवासी (PRTC) उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं।

जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले TPSC की आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा, फीस जमा करनी होगी और अंत में फॉर्म को डाउनलोड व प्रिंट आउट लेना होगा। 
  • आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता व शैक्षणिक मानदंडों को अच्छी तरह जांच लेना चाहिए। 
  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक 

ऑनलाइन आवेदन लिंक 

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment