JK Bank Recruitment 2024: जम्मू एंड कश्मीर बैंक में नौकरी के लिए इच्छा रखने वाले बेरोजगारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। हाल ही में जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) की ओर से अप्रेंटिस के पदों हेतु नई भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती को बैंक की ओर सेटोटल 278 पदों के लिए निकल गया है। जिसके लिए आवेदन फार्म 24 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिए गए हैं यदि आप भी इसके लिए आवेदन फार्म जमा करना चाहते हैं और योग्यता रखते हैं तो आप भी 7 जनवरी 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
अप्रेंटिस के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹700 आवेदन शुल्क देना होगा इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा।
आयु सीमा
जम्मू एंड कश्मीर बैंक की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष वह अधिकतम 28 वर्ष तक रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री पास की हुई होनी चाहिए इसके अलावा साथ ही में उन्हें संबंधित क्षेत्र की स्थानीय भाषा में एक्सपर्ट होना चाहिए। स्थानीय निवासियों को इसमें वरीयता भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी की समझ, मात्रात्मक योग्यता, और तार्किक क्षमता जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?
- इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर ‘’करियर’’ का क्षेत्र दिखाई देगा जिसमें जाना है।
- उसके बाद अप्रेंटिसशिप अधिसूचना को देखे वह ऑनलाइन आवेदन फार्म को शुरू करें।
- अब आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को ठीक से भरें वह आवश्यक दस्तावेज आदि अपलोड करें।
- सफलता पूर्ण आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करें।