Join Indian Army 2025: एनसीसी कैडेट के लिए भारतीय सेना में अफसर बनने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन

भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके लिए आवेदन फार्म 15 मार्च 2025 तक चलेंगे। आईटी'एस होकर यू गिव मी द्वारा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। 

By Ashu Choudhary

Published on:

9:35 PM

Join Indian Army 2025: भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा और बेहतरीन मौका है। भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 2025 के तहत भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा के बिना सीधा अधिकारी बनने का शानदार अवसर है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पदों की डिटेल 

  • एनसीसी (पुरुष) – 70 पद
  • एनसीसी (महिला) – 6 पद
  • कुल पद – 76

शैक्षणिक योग्यता:  आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एनसीसी ‘C’ सर्टिफिकेट में कम से कम ‘B’ ग्रेड होना जरूरी है। इसके अलावा, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। इस भर्ती में केवल अविवाहित पुरुष और महिलाएं ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र 19 से 25 साल के बीच होनी चाहिए, यानी जन्मतिथि 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद की नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले योग्य उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू में सफल रहने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होगी, और मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को सेना में भर्ती के लिए जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा।

सेवा भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन ?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद NCC स्पेशल एंट्री 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको फॉर्म को ध्यान से भरना है वह जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • सफलता पूर्ण आवेदन फार्म जमा करने के बादआवेदन फार्म की सुरक्षित प्रिंट आउट ले लेना है ताकि आपके भविष्य में काम आ सके।

Indian Army NCC Recruitment 2025 Notification Link

Indian Army NCC Recruitment 2025 Apply Online Link

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment