MPESB Constable Vacancy: एमपी कांस्टेबल भर्ती का 12वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन आज से शुरू 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)  की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन 253 पदों के लिए जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन फार्म 15 फरवरी से शुरू होंगे जो 1 मार्च तक चलेंगे। 

By Ashu Choudhary

Published on:

11:58 AM
Follow Us

MPESB Constable Vacancy: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी और शानदार खबर है। हाल ही में  मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने अपने आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in के माध्यम से आबकारी आरक्षक यानी एक्साइज कांस्टेबल के 253 पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 26 पद ईडब्ल्यूएस, 75 पद ओबीसी, 36 पद एससी और 44 एसटी श्रेणी के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 15 फरवरी से शुरू हो चुके हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च तक रखी गई है।  

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष वह अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एमपी के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग और जनरल वर्गों की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।  इसके अलावा आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल करें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व डॉक्यूमेंट सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का तकनीकी ज्ञान, समस्या समाधान क्षमता और तर्क कौशल का आकलन किया जाएगा। इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा। सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज की उम्मीदवारों के पास बहुत जरूरी होने चाहिए।

आवेदन शुल्क: कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वालेअनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इसके अलावा एमपी के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

विस्तृत नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment