NTPC Vacancy: एनटीपीसी इंजीनियरिंग एजुकेटिव ट्रेनिंग के 475 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें डिटेल  

एनटीपीसी इंजीनियरिंग एजुकेटिव ट्रेनिंग भर्ती का नोटिफिकेशन नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की ओर से जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन फॉर्म 475 पदों के लिए 30 जनवरी 2025 से शुरू किया जा चुके हैं जो 13 फरवरी 2025 तक चलेंगे। 

NTPC Vacancy: एनटीपीसी इंजीनियरिंग एजुकेटिव ट्रेनिंग के 475 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें डिटेल  

By Ashu Choudhary

Published on:

8:11 AM
Follow Us

NTPC Vacancy: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशनके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इंजीनियरिंग एजुकेटिव ट्रेनिंग के 475 पदों के लिएनई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में 30 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। यदि आप भी इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं और इच्छा रखते हैं तो विभाग के आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in के माध्यम से 13 फरवरी 2025 तक आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों की नियुक्ति गेट स्कोर 2024 के आधार पर की जाएगी। इस वैकेंसी से जुड़ी हुई संपूर्ण डिटेल जानकारी आप इस लेख में देख सकते हैं।

एनटीपीसी भर्ती पद विवरण 

एनटीपीसी की ओर से यह अधिसूचना टोटल 475 पदों के लिए जारी की गई है जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 135 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 180 पद,  इलेक्ट्रॉनिक 85 पद, सिविल इंजीनियरिंग 50 पद, माइनिंग इंजीनियरिंग के 25 पद आरक्षित किए गए हैं। 

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी ओबीसी श्रेणी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹300 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वह महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के आवेदन सुलग के भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। 

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है।  

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2024 शामिल होना जरूरी होगा और परीक्षा मेंपास भी होना जरूरी होगा। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गेट 2024 में उसके प्रदर्शन और संगठन की जरूरत के आधार पर उन्होंने दस्तावेज सत्यापन कर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। 

आधिकारिक वेबसाइट

आधिकारिक नोटिफिकेशन

इस वैकेंसी से जुड़ी हुई अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल करें। 

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment