रेलवे में निकली 10वीं पास युवाओं के लिए 1007 पदों के लिए भर्ती, 4 मई तक करें आवेदन, देखें डीटेल्स 

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्रेंटिस के 1007 पदों के लिए नई भर्ती की अधिसूचना जारी की जारी की गई हैं। जिसके लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं।

By Ashu Choudhary

Updated on:

8:26 AM

Railway SECR Vacancy:  रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हाल ही में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस पदों के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती कुल 1007 रिक्तियों के लिए है, जो युवाओं को करियर शुरू करने का शानदार मौका देती है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इच्छुक लोग 4 मई 2025 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 

1007 पदों का मौका

SECR ने इस भर्ती में कुल 1007 अप्रेंटिस पदों को भरने का प्लान बनाया है। इनमें से 919 पद नागपुर डिवीजन के लिए हैं, जबकि 88 पद मोतीबाग वर्कशॉप के लिए रखे गए हैं। यह भर्ती खास तौर पर उन युवाओं के लिए है, जो रेलवे में ट्रेनिंग लेकर अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं। यह एक साल की ट्रेनिंग का मौका है, जिसमें आपको स्टाइपेंड भी मिलेगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करनी होगी, और इसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए। साथ ही, आपके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। वही बात करें आयु सीमा की तो इसमें आपकी आयु 15 साल से कम और 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) से हैं, तो आपको उम्र में छूट भी मिलेगी। 

चयन का तरीका

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। आपका चयन 10वीं और आईटीआई में मिले अंकों के आधार पर होगा। दोनों के अंकों को जोड़ा जाएगा, और उससे मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अगर दो उम्मीदवारों के अंक बराबर हुए, तो ज्यादा उम्र वाले को प्राथमिकता मिलेगी। मेरिट में जगह बनाने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। ये दोनों स्टेप पास करने के बाद ही आपका फाइनल सिलेक्शन होगा। 

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा। अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, और शैक्षिक जानकारी भरें। 
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज जैसे 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट, और एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। 
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें। आवेदन मुफ्त है, यानी कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंट अपने पास रख लें

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक 

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment