Railway RPF Constable Vacancy: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित करवाई गई कांस्टेबल और एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 की उत्तर कुंजी आज 24 मार्च 2025 को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जो उम्मीदवार सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) में शामिल हुए थे, वे क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स शीट और आंसर की ऑनलाइन मोड में चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत 4,208 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सीबीटी परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। अगर किसी उम्मीदवार को आंसर की पर आपत्ति है, तो वह 29 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकता है। हर आपत्ति के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी। आपत्ति का रिव्यू होने के बाद, सही पाए जाने पर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस भर्ती के लिए देशभर से लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
आगे की प्रक्रिया
जो उम्मीदवार सीबीटी में पास होंगे, उन्हें फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी और पीएमटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए बुलाया जाएगा। एक्स-सर्विसमैन को पीईटी टेस्ट नहीं देना होगा, लेकिन उन्हें पीएमटी टेस्ट और डीवी राउंड में भाग लेना होगा।
फिजिकल टेस्ट के लिए कद-काठी
इस भर्ती के फिजिकल टेस्ट में जनरल और ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर रखी गई है। एससी/एसटी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 160 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
RRB RPF Constable Answer Key 2025 Direct Link
दौड़ के लिए समय सीमा
कांस्टेबल पद के लिए जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। सब इंस्पेक्टर पद के लिए यह दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।