Rajasthan 4th Grade Vacancy: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी के 53,749 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (Group D) के 53,749 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 19 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी।

By Ashu Choudhary

Published on:

2:46 PM

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आज यानी 21 मार्च 2025 से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (ग्रुप डी) के 53,749 पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं। यह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है। अगर आप भी 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। इन पदों पर आवेदन rssb.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in के जरिए 19 अप्रैल 2025 तक कर सकते हैं।

इस भर्ती की खास बात यह है कि पहले 52,453 पदों की घोषणा हुई थी, लेकिन अब इसमें 668 पद और जोड़े गए हैं। यानी अब कुल 53,749 वैकेंसी पर भर्ती होगी। इसमें से 48,199 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्रों (नॉन-टीएसपी) और 5,550 पद अनुसूचित क्षेत्रों (टीएसपी) के लिए हैं। पहले नॉन-टीएसपी में 46,931 और टीएसपी में 5,522 पद थे, लेकिन अब इनमें क्रमशः 640 और 28 पदों की बढ़ोतरी हुई है। इसका मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका मिलेगा। RSSB ने इसके लिए संशोधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है और आपने 10वीं कक्षा पास की है, तो आप इसके लिए योग्य हैं। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी। खास बात यह है कि आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट भी दी जाएगी। जैसे-

  • राजस्थान के SC, ST, OBC, MBC और EWS वर्ग के पुरुषों को 5 साल की छूट।
  • इन वर्गों की महिलाओं को 10 साल की छूट।
  • सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी 5 साल की छूट मिलेगी।
    इसके अलावा, शैक्षणिक योग्यता के लिए सिर्फ 10वीं पास होना जरूरी है, जो इसे हर वर्ग के युवाओं के लिए सुलभ बनाता है।

राजस्थान ग्रुप डी भर्ती में आवेदन कैसे करें?

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आपको rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। अगर आपने पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) फीस जमा नहीं की है, तो पहले उसे पूरा करना होगा। सभी को फॉर्म भरते वक्त ख्याल रखना है क्योंकि इसमें आपकी ताजा फोटो (जो एक महीने से पुरानी न हो) अपलोड करनी होगी।

साथ ही शरीर पर कोई निशान (विजिबल मार्क) भरना भी जरूरी है। फीस की बात करें तो सामान्य और क्रीमी लेयर OBC/MBC के लिए 600 रुपये, जबकि नॉन-क्रीमी लेयर OBC/MBC, EWS, SC, ST और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये है।

परीक्षा कब और कैसे होगी?

इस भर्ती की परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच होने की संभावना है, जैसा कि RSSB के कैलेंडर में तय किया गया है। परीक्षा का तरीका कंप्यूटर आधारित (CBT), टैबलेट आधारित (TBT) या फिर ऑफलाइन (OMR शीट) हो सकता है।

परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस

परीक्षा 2 घंटे की होगी और कुल 200 अंकों के 120 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल 10वीं स्तर के होंगे। इसमें चार मुख्य सेक्शन होंगे। इसमें सामान्य हिंदी से 30 सवाल, सामान्य अंग्रेजी से 15 सवाल, सामान्य ज्ञान से 50 सवाल और सामान्य गणित से 25 सवाल पूछे जाएंगे।
सामान्य ज्ञान में राजस्थान से जुड़े सवाल भी होंगे, जैसे भूगोल, इतिहास, कला-संस्कृति, राजनीति, प्रशासन, विज्ञान, करेंट अफेयर्स और बेसिक कंप्यूटर। लेकिन हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक कटेगा। इसलिए सावधानी से जवाब देना जरूरी है।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment