राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 8 अप्रैल 2025 को जारी करने वाला है। यह परीक्षा 12 अप्रैल को होने वाली है और बोर्ड ने पहले ही सिटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी कर दी है, ताकि उम्मीदवारों को अपने परीक्षा शहर के बारे में पता चल सके।
RSMSSB ने फैसला किया है कि जेल प्रहरी परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक चार दिन पहले यानी 8 अप्रैल को जारी होंगे। ये एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और इन्हें डाक के जरिए किसी को नहीं भेजा जाएगा। आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा। इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में घुसने की इजाजत नहीं मिलेगी। इसलिए समय रहते इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकालकर रखें।
राजस्थान जेल प्रहरी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना कोई मुश्किल काम नहीं है। बस आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको “एडमिट कार्ड” या “डाउनलोड कॉल लेटर” जैसा ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
- डिटेल्स भरते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे अच्छे से चेक करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।