राजस्थान सरकार ने पिछले दो दिनों में पूरे स्टेट में अलग-अलग विभागों में बंपर भर्तियां निकली है. इसी लिस्ट में जेल प्रहरी भर्ती का भी नाम शामिल है. इस भर्ती के तहत राज्य में 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों को 803 पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जेल प्रहरी भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन अपलोड हो चुका है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार जेल प्रहरी की 803 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें से 759 पोस्ट गैर अनुसूचित क्षेत्र और 44 पोस्ट अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित की है. इसमें वे सभी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं पास कर रखी है. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 24 दिसंबर से शुरू कर दिए जाएंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 जनवरी रहेगी.
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती की योग्यता
जेल प्रहरी पोस्ट पर सिर्फ वही उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की है.
आयु सीमा को देखा जाए तो बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष रखी है. इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार बनाकर की जाएगी.
बोर्ड ऐसे करेगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन करने के लिए बोर्ड 9, 10, और 12 अप्रैल को जेल प्रहरी की लिखित परीक्षा करवाइए. लिखित परीक्षा पूरी होने के बाद जो उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट होगा उसका फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसमें फाइनल सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल एल 3 के मुताबिक हर महीने वेतन मिलेगा.
ऐसे भरना है राजस्थान जेल प्रहरी का फॉर्म
इस भर्ती के लिए 24 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे और यह फॉर्म भरने के लिए आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना है और वहां पर रिक्रूटमेंट पोर्टल का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करना है. इसके बाद पूरे राज्य में बोर्ड द्वारा करवाई जा रही सभी भर्तियों की लिस्ट होगी उनमें से जेल प्रहरी के लिंक पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें जो जानकारी आपसे मांगी जाती है उसे सही तरीके से भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है और सबमिट करने से पहले आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
इसमें जनरल और अनरिजर्व्ड कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹600 और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों से ₹400 आवेदन शुल्क लिया जाएगा.