Librarian Vacancy: राजस्थान में पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती का नोटिफिकेशन 548 पदों पर जारी, आवेदन फॉर्म 5 मार्च से शुरू

राजस्थान में पुस्तकालय अध्यक्ष की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. इस अधिसूचना में राज्य में पुस्तकालय अध्यक्ष के 548 पदों पर भर्ती करवाने की जानकारी दी गई है.

Rajasthan Librarian Vacancy

By Ashu Choudhary

Updated on:

6:15 AM
Follow Us

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड तृतीय के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस नोटिफिकेशन में बताया है कि कुल मिलाकर 548 पदों पर भर्ती होगी जिसमें से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए 500 पद और संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए 48 पद निर्धारित किए हैं. विभागों के अलावा अनुसूचित क्षेत्र के लिए 65 पद और गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4703 पद रखे हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों प्रकार के उम्मीदवार 5 मार्च फॉर्म भर सकते हैं और इसकी लास्ट डेट 3 अप्रैल रहेगी.

राजस्थान पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती की योग्यता

इस पोस्ट के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुका है और साथ में लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या डिग्री या सर्टिफिकेट होना चाहिए.

अगर आयु सीमा देखी जाए तो आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और 40 वर्ष से कम रहनी चाहिए. इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर करवाई जाएगी.

पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड तृतीय का सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर बोर्ड योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए पहले लिखित परीक्षा करवाइए और लिखित परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट में उम्मीदवारों को आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए जाना होगा. बोर्ड द्वारा यह लिखित परीक्षा 27 जुलाई को करवाई जाएगी.

राजस्थान पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती के फॉर्म भरने का प्रोसेस

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन राजस्थान एसएससी पोर्टल पर लॉगिन करके किए जाएंगे इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का पेमेंट करना होगा. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर ₹600 जबकि बाकी कैटिगरी जैसे एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर ₹400 का पेमेंट करना होगा.

राजस्थान पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड 3 का आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment