राज्य में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर, कोहरा और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार दौसा, अलवर, भरतपुर और बीकानेर में शीतकालीन अवकाश की दिनांक को आगे बढ़ा दिया गया है। सभी राज्यों के कलेक्टर द्वारा छुट्टियों को आगे बढ़ाने से लेकर ऑफिशियल नोटिस भी जारी कर दिया है।
दौसा में रहेगा 7 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
दौसा जिला में मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार तेज सर्दी को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को 7 जनवरी तक कर दिया है। यहां के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 8 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों के लिए कड़ाके की ठंड को देखते हुए 7 जनवरी तक अवकाश घोषित हुआ है। इस अवकाश के दौरान सभी स्टाफ हमेशा की तरह ही कार्य करेगा।
अलवर में 11 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
अलवर जिले में भी भी ठंड की वजह से सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी दे दी गई है। इसको लेकर जिला कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिला कलेक्टर आरती का शुक्ला ने आदेश जारी करके बताया कि मौसम विभाग के द्वारा मौसम की भविष्यवाणी के आधार पर ठंड को देखते हुए 7 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक केसभी प्राइवेट औरसरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। यह अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों पर लागू होने वाला है ना कि स्टाफ पर।
भरतपुर में 9 जनवरी तक छुट्टियां
भरतपुर जिले के कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने भी कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को 9 जनवरी तक जीत करने अवकाश दिया है। पहले राज्य में शिवरा पंचांग के हिसाब से शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ही रखे गए थे लेकिन इसके बाद ठंड के बढ़ने पर जिले में अवकाश देने का अधिकार जिला कलेक्टर को सोपा गया। इसी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने इस फैसले को लिया है।
बीकानेर में भी छुट्टियां बढ़ाने को लेकर नोटिस जारी
बाकी जिलों की तरह कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर की तरफ से भी 11 जनवरी तक पूरे जिले में राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों में छुट्टी देने को लेकर नोटिस जारी हो चुका है।