REET Exam 2025 Admit Card: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन इस वर्ष 27 फरवरी 2025 को करवाया जाएगा। हालांकि इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की आवेदनों की संख्या बढ़ती देखते हुए सरकार के मन में पिछले दो दिनों से विचार चल रहा है। इस परीक्षा का आयोजनअबकी बार 27 फरवरी वह 28 फरवरी कोतीन शिफ्ट में करवाए जाने की उम्मीद है। लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अभी तक इसको लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि आधिकारिक घोषणा के बाद ही 19 फरवरी के आसपास एडमिट कार्ड जारी किए जाने की उम्मीद है।
आवेदन फार्म को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की कमी
जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस वर्ष रीट लेवल सेकंड के लिए आवेदन फार्म जमा करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 10.5 लाख से अधिक हो चुकी हैं। जिसको देखते हुएइन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उपलब्ध करवाना सरकार के लिए चुनौती पूर्ण कार्य है। सरकारी स्कूलों और कॉलेज में परीक्षा केदो की कमी के चलते सरकार की ओर से प्राइवेट सेंटर भी बनाए जाने की संभावना है।
बोर्ड सचिव का बड़ा बयान
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा की ओर सेजानकारी में यह कहा गया है कि रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होना निश्चित हो चुका है। उन्होंने कहा है कि लेवल 2 के परीक्षार्थियों की संख्या 10.5 लाख से अधिक पहुंच चुकी है। जिसके चलते परीक्षा केंद्रों की जो संख्या प्राप्त थी उनकी क्षमता कम पड़ रही है। जिसके चलते निजी परीक्षा केदो की सूचना जिलों से मंगवाई जा रही है।
उनका कहना है की संपूर्ण जानकारी मिलने के बाद ही निर्णय संभव होगा। उसके बाद जो राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी किए जाएंगे उसी अनुसार अधिकृत घोषणा की जानी है। इसके अलावा बोर्ड सचिव की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर एक पारी में परीक्षा नहींहो पाती हैं तो 2 दिन में परीक्षा करवाए जाने की भी संभावना है।