कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2024) के फाइनल रिजल्ट का एक और पार्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट उन 219 उम्मीदवारों के लिए है, जिनके नतीजे पहले कुछ कारणों से रोक दिए गए थे। अब ये उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती का हिस्सा थे और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो रिजल्ट कैसे चेक करना है जान लीजिए।
क्यों जारी किए गए सिर्फ 219 उम्मीदवारों के रिजल्ट?
आयोग ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर बताया कि कुल 1267 उम्मीदवारों के परिणाम पहले रोके गए थे। अब इनमें से सिर्फ 219 के फाइनल नतीजे घोषित किए गए हैं। बाकी उम्मीदवारों के परिणाम अभी भी जांच के दायरे में हैं और इन्हें बाद में जारी किया जाएगा। नोटिस में यह भी साफ किया गया है कि मार्च 2024 में जारी अधिसूचना के सभी नियम और शर्तें वैसे ही लागू रहेंगी।
SSC CGL 2024 की चयन प्रक्रिया
SSC CGL में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को तीन मुख्य चरणों से गुजरना पड़ता है। पहला चरण टियर 1 होता है, जो एक क्वालिफाइंग परीक्षा है। इसे पास करने वाले ही टियर 2 में शामिल हो सकते हैं। इस साल टियर 2 की परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को हुई थी। दोनों चरणों में मिले अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और कुछ खास पदों के लिए स्किल टेस्ट जैसे डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) या कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) देना होता है।
SSC CGL Final Result 2024 कैसे देखें?
अगर आप उन 219 उम्मीदवारों में से एक हैं या यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, तो रिजल्ट चेक करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Combined Graduate Level Examination, 2024 – Declaration of Final Result” नाम का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें सभी सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट होगी।
- आप अपने रोल नंबर या नाम को सर्च करें। इसके लिए PDF में “Ctrl + F” का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपका नाम लिस्ट में है तो रिजल्ट का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।
SSC CGL Final Result 2024 का डायरेक्ट लिंक