RPF Constable Answer Key 2025: रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल आंसर की डेट घोषित, यहां जाने कब होगी जारी आंसर की 

RPF Constable Answer Key 2025 Release Date: रेलवे रिक्रूटमेंट आरआरबी की ओर से आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की सीबीटी मोड में आयोजित की गई लिखित परीक्षा के उत्तर कुंजी 24 मार्च 2025 को शाम 6:00 बजे प्रकाशित की जाएगी।  

By Ashu Choudhary

Published on:

8:35 AM

RPF Constable Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किया था। रेलवे की ओर से यह परीक्षा 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक आयोजित करवाई गई थी। इस भर्ती में कांस्टेबल के 4208 पदों के लिए आवेदन लिए गए थे। लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के बाद अब उत्तर कुंजी का इंतजार है जो 24 मार्च 2025 को शाम 6 बजे रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी। उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर-की के साथ प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी।  

अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर या विकल्पों पर आपत्ति हो तो वे 24 मार्च से 29 मार्च रात 12 बजे तक ऑनलाइन मोड में अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। हर आपत्ति के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी। अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो यह फीस वापस कर दी जाएगी। फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए दी जा सकती है।  

जो उम्मीदवार CBT में पास होंगे, उन्हें फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए बुलाया जाएगा। PET और PMT में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। एक्स-सर्विसमैन को PET टेस्ट नहीं देना होगा, लेकिन उन्हें PMT और DV राउंड में भाग लेना होगा।  

फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों की लंबाई का मापदंड तय किया गया है। जनरल और OBC श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर है। SC/ST श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 160 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 152 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।  

फिजिकल टेस्ट में कांस्टेबल पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। सब इंस्पेक्टर (SI) पद के लिए यह दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।  इसके अलावा आरपीएफ में कांस्टेबल की शुरुआती सैलरी 21,700 रुपये प्रति माह है, जबकि सब इंस्पेक्टर (SI) की सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है। 

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment