RPF SI Result 2025 OUT, Direct Link, Cut Off: रेलवे आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का परिणाम रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है। इस परिणाम को लेकर लाखों परीक्षार्थियों को लगातार लंबे समय से इंतजार था जो इंतजार अब पूरा हो चुका है इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना परिणाम आरआरबी रीजन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना स्कोर देख सकते हैं। व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 6 मार्च 2025 को रेलवे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा की सीबीटी परीक्षा 2, 3, 9, 12 व 13 दिसंबर 2024 को संपूर्ण देश भर में 452 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में देश के 15,38000 उम्मीदवारों ने आवेदन फार्म जमा किया था। जिसमें सामान्य श्रेणी के 2.8 लाख ,ओबीसी श्रेणी के 6 लाख, एससी श्रेणी के 3.99 लाख,एसटी श्रेणी के 1.42 लाख, और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 99 हजार आवेदकों ने आवेदन किया था।
कितने अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट
जानकारी के मुताबिक बता दें कि रेलवे आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के प्रदर्शन के आधार पर 4527 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) के लिए चुना गया है।