RPSC: राजस्थान में कृषि अधिकारी भर्ती के पदों की संख्या बढ़ाई, आवेदन फिर से शुरू

राजस्थान में होने वाली एग्रीकल्चर ऑफिसर की भर्ती के लिए पहले 25 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे लेकिन विभाग ने इन पदों की संख्या में 50% से भी ...

By Team Janata Times 24

Published on:

12:23 PM
Follow Us

राजस्थान में होने वाली एग्रीकल्चर ऑफिसर की भर्ती के लिए पहले 25 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे लेकिन विभाग ने इन पदों की संख्या में 50% से भी ज्यादा की बढ़त कर दी है जिससे अब ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू हो गए हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग के लिए कृषि अधिकारी वैकेंसी को लेकर नया नोटिस जारी किया है और ऑनलाइन आवेदन को फिर से शुरू कर दिया है इस नोटिस के मुताबिक अभ्यर्थी 29 नवंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 रात 12:00 तक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यह नोटिस अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं इसके अलावा आपको इसकी डायरेक्ट लिंक भी मिल जाएगी।

कृषि अधिकारी के पदों में बढ़ोतरी

इस भर्ती में अब 25 की बजाय 52 पद कर दिए गए हैं पहले इस भर्ती में 25 पदों पर आवेदन फॉर्म भरे गए थे लेकिन कृषि विभाग द्वारा पदों की संख्या में 50% से अधिक की बढ़ोतरी कर इसे 52 कर दिया गया है अब इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एप्लाई ऑनलाइन लिंक से आवेदन कर सकते हैं जिन अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उन्हें सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

कृषि अधिकारी परीक्षा का पैटर्न और मार्किंग स्कीम

इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार यानि OMR आधारित होंगे इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसके लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा अगर आप आप कोई प्रश्न गलत करते हैं तो उसके लिए नेगेटिव मार्किंग के तहत हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच विकल्प दिए जाएंगे जिनमें से अभ्यर्थियों को सही उत्तर चुनना होगा।

ऑफिसियल नोटिस का डायरेक्ट लिंक

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment