RPSC Lecturer Vacancy: आरपीएससी लेक्चरर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन 

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लेक्चर के पदों हेतु भारती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट  rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। 

By Ashu Choudhary

Published on:

12:13 PM

RPSC Lecturer Vacancy: लेक्चर के पदों के लिए नौकरी के लिए प्रतीक्षा करने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लेक्चर के पद हेतु नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन फार्म 20 फरवरी से शुरू किए जाएंगे इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है।

आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष वह अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी की उम्मीदवारों को छूट भी मिलेगी। 

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पीजी की डिग्री होने अनिवार्य है। इसके अलावा अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है जिसकी डिटेल जानकारी के लिए अधिसूचना को चेक करें।

चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए आवेदन करने पर अलग-अलग श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) और अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) और दिव्यांगजन को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 


अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment