RRB Group D Bharti: रेलवे ग्रुप D भर्ती, 32,438 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई तारीखें

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी तक थी लेकिन अब इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 तक रखी गई है।

By Ashu Choudhary

Published on:

9:10 PM
Follow Us

RRB Group D Bharti: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब रेलवे की ओर से आयोजित करवाई जाने वाले रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिएयोग्यता रखने वाले वह इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। वहीं इसके लिए आवेदन शुल्क के भुगतान करने की अंतिम तिथि को पहले 24 फरवरी तक रखा गया था लेकिन अब इसको आगे बढ़ाकर 3 मार्च तक कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि रेलवे की ओर से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 32,438 पदों के लिए करवाया जाएगा।

इन पदों के लिए होगी भर्तियां

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन टोटल 32,438 पदों के लिए करवाया जाएगा। जिनमें मुख्य रूप से असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन बी ट्रैकमेंटेनर-IV के पदों के लिए भर्ती होगी।

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास या आईटीआई पास रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच पड़ताल करें।

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष वह अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट वह एससी, एसटी श्रेणी की उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा। 


आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी ओबीसी श्रेणी वह ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि इस परीक्षा की फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा मैं यह उम्मीदवार शामिल होते हैं तो उनको ₹400 रिफंड कर दिए जाएंगे।

इसके अलावा एससी, एसटी, सभी वर्गों की महिलाओं, दिव्यांग श्रेणी की उम्मीदवारों को 250 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि इस परीक्षा की फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा मैं यह उम्मीदवार शामिल होते हैं तो उनको पूरे पैसे वापस रिफंड कर दिए जाएंगे।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment