RSMSSB Patwari Vacancy: राजस्थान पटवारी भर्ती में अब तक लाखों उम्मीदवारों ने किया आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के आवेदन फार्म शुरू कर दिए गए हैं। जिसके लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। 

By Ashu Choudhary

Published on:

8:14 PM

RSMSSB Patwari Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 22 फरवरी 2025 से पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च तक जारी रहेगी। जब से आवेदन फार्म शुरू हुए हैं तब से अब तक 1,36,239 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। इस भर्ती के तहत कुल 2020 पद भरे जाएंगे, जिनमें 1733 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 287 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं। परीक्षा 11 मई 2025 को होगी और परिणाम 11 अगस्त को घोषित किया जाएगा। सीईटी ग्रेजुएट लेवल पास उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा।

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में मिलेगी छूट

राजस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं, इन्हीं श्रेणियों की महिलाओं को 10 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी 5 साल की आयु में छूट का लाभ मिलेगा।

आवेदन शुल्क

राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। यदि आवेदन फॉर्म में किसी तरह का सुधार करना हो तो इसके लिए 300 रुपये का शुल्क देना होगा।

शैक्षणिक योग्यता 

पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार के पास NIELIT O लेवल, COPA, कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा, कंप्यूटर एप्लिकेशन, RS-CIT या इंजीनियरिंग डिग्री में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी एकत्रित करके देख सकते हैं।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment