RSMSSB Vacancy: राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले बेरोजगारों उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी और गुड न्यूज़ है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट असिस्टेंट के 2600 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्मशुरू हो चुके हैंजिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 6 फरवरी 2025 रखी गई है।
इस वैकेंसी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट असिस्टेंट के पदों के लिए निकाला गया है। यह वैकेंसी संविदा पर आयोजित करवाई जा रहे हैं जिसमें जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के22 पद वह अकाउंट असिस्टेंट के 400 पद आरक्षित किए गए हैं। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2337 पद रखे गए हैं वहीं 236 पद अनुसूचित क्षेत्र के रखे गए हैं। वहीं इसके लिए यदि आप भी योग्यता रखते हैं और इच्छा रखते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
आयु सीमा में छूट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी श्रेणी, अति पिछड़ी श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 साल की आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा इसमें महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 साल की आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं सामान्य आरक्षित श्रेणी की महिलाओं को 5 साल की आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी, ओबीसी श्रेणी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता दोनों पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है जिसमें जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा या कृषि इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक होना चाहिए। इसके अलावा अकाउंट असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पास हो किए हुए होने चाहिए।