SSC CSCS Recruitment 2025: सीनियर और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

SSC CSCS Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

By Ashu Choudhary

Published on:

4:26 PM

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरना 20 मार्च 2025 से शुरू हो चूका है और इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

SSC ने इस भर्ती के जरिए कुल 106 पदों को भरने का ऐलान किया है। इनमें सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क के 70 पद और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क के 36 पद रखे गए हैं। इन पदों के लिए चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा, जिसका आयोजन मई-जून 2025 में होने की संभावना है।

भर्ती में आवेदन की तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 20 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 10 अप्रैल 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 10 अप्रैल 2025

इस भर्ती के लिए योग्यता क्या चाहिए?

  1. आयु सीमा:
    • जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष।
    • सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष।
    • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।
  2. शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी चेक कर लें। आमतौर पर इन पदों के लिए ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री की जरूरत होती है, लेकिन सटीक जानकारी नोटिफिकेशन में ही मिलेगी।

इन पदों पर आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर आपको भर्ती से जुड़ा आवेदन लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए बेसिक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID की जरूरत होगी।
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. फॉर्म भरने के बाद उसे अच्छे से चेक करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  6. अंत में फॉर्म सबमिट करें, उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment